फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार की शाम छत पर खेलते समय 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से एक मासूम बालक की मौके पर ही मौत (Dies) हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बा जसराना के मोहल्ला बैलामपूड़ी निवासी इकबाल की बहन आशा अपने पुत्र जुनेद (6) के साथ ईद पर जसराना अपने मायके घूमने आई हुई थी। शनिवार की शाम मासूम जुनेद पुत्र लियाकत अली निवासी आगरा छत पर खेल रहा था वही छत के बराबर से 11000 की लाइन गुजर रही थी।
बताया गया है कि खेलते-खेलते जुनैद 11000 की लाइन के समीप पहुंच गया। वहां से लाइन ने उसे अपनी ओर खींच लिया और वह लाइन से चिपक गया। बिजली की लाइन से चिपक जाने के कारण मासूम जुनैद की मौके पर ही मौत हो गई। जुनैद की मौत हो जाने से घर परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये। मृतक के स्वजनो के आगरा से ना आने तक लोगो ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक मासूम के पिता और दादा के आने का इंतजार किया जा रहा था।