वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घायन किया और राष्ट्रीय शिक्षा समागम के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से भी खुलकर बात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi had a free-wheeling interaction with children in Varanasi pic.twitter.com/fncXna5a3A
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2022
इस दौरान देश के प्रधानमंत्री (PM Modi) से बात करके बच्चे बेहद खुश दिखे। उन्होंने पीएम को अपनी प्रतिभा भी दिखाई। यहां किसी ने ढोल बजाया, किसी ने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया तो किसी ने योगआसन करके दिखाया।
काशी और भारत की परम्परा विद्या से जुड़ी रही है: सीएम योगी
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों से कई सवाल किये। बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर पीएम मोदी का मन मोह लिया। क्योंकि समागम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इन प्रतिभावान बच्चों का जिक्र किया और जमकर तारीफ की।