सैंटियागो। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर टूटा है और कई देशों में तो यह लगातार तबाही मचा रहा है। वायरस से बचाव के लिए जो सबसे जरूरी चीजें बताई गई हैं, उनमें से एक मास्क का इस्तेमाल भी है। चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पियनेरा को बिना मास्क एक महिला के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पियनेरा ने बीच पर एक महिला के साथ सेल्फी ली थी, और तब उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था।
UPSSSC की मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग के सभी पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा 12 जनवरी को
दिसंबर की शुरुआत में पियनेरा की महिला संग यह तस्वीर खूब वायरल हुई, जिसके बाद चिली के रष्ट्रपति ने माफी भी मांगी थी। हालांकि, मास्क पहनने को लेकर कड़े नियम लागू करने वाले चिली ने राष्ट्रपति की माफी की भी परवाह नहीं की और उनके ऊपर हाल ही में 3500 डॉलर (2.5 लाख रुपये) का जुर्माना लगा दिया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब चिली के राष्ट्रपति तस्वीरों को लेकर विवादों में घिरे हों। इसके पहले भी वह कई मौकों पर लोगों के निशाने पर रहे हैं।
ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आए सोनू सूद
पिछले साल पियनेरा ने राजधानी सैंटियागो में असमानता को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पिज्जा पार्टी की थी। पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों में उनके खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिली थी। वहीं, कोरोना वायरस प्रतिबंधों से पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनों का केंद्र रहे प्लाजा में भी तस्वीरें खिंचवाकर वह जनता के निशाने पर आ गए थे।
एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड में किया बड़ा बदलाव, देने होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब
हालांकि कई लोग अभी भी लाखों लोगों की जान लेने वाली इस महामारी को हल्के में ले रहे हैं और मास्क पहनने में कोताही बरत रहे हैं। कई देशों में मास्क पहनने को लेकर बेहद सख्त नियम हैं और ऐसा न करने वालों पर भारी जुर्माना भी है। लेकिन यदि हम कहें कि किसी देश के राष्ट्रपति को मास्क न पहनने के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ा, तो आप क्या कहेंगे?