Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीनः रेस्टोरेंट में गैस रिसाव से विस्फोट, 3 की मौत, 30 घायल

बीजिंग। चीन में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। उत्तर चीन में हुए एक गैस विस्फोट से एक गगनचुंबी इमारत का एक हिस्सा ढह गया और इस दर्दनाक हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल बताया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार, ये घटना शेनयांग में एक होटल में हुई, जहां मरम्मत का काम किया जा रहा था और पुरानी गैस लाइन को बदला जा रहा था।

पाकिस्तानः लाहौर की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ भीषण विस्फोट

बता दें कि, इस शहर में लगभग 80 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और ये एक बड़ा औद्योगिक केंद्र स्थित है। एक वेबसाइट्स की तरफ से पोस्ट की गई तस्वीरों और सीसीटीवी के फुटेज में दिखाया गया है कि व्यस्त सड़क पर क्षतिग्रस्त ईमारत से मलबा गिर रहा है। इमारत की तीन मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।

दरअसल, चीन दशकों पुराने बुनियादी ढांचों को बदल रहा है और इस प्रोजेक्ट में गैस लाइन मुख्य रूप से खतरनाक हिस्सा है। इससे पहले भी चीन के शियान प्रान्त में जून में एक बाजार और रिहायशी इलाके में एक गैस लाइन विस्फोट में 25 लोगों की जान चली गई थी।

Exit mobile version