Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विदेश मंत्री के बाद अब चीन के रक्षा मंत्री हुए लापता, 14 दिन से गायब है ली शांग फू

Li Shangfu

Li Shangfu

बींजिंग। चीन के विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री ( Li Shangfu) भी लापता हैं। शी जिनपिंग के राज में आखिर कहां लापता हो रहे हैं चीन के नेता, आखिर चीन के रक्षा मंत्री ली शांग फू ( Li Shangfu) के लापता होने की वजह क्या है, क्या चीन के रक्षा का राष्ट्रपति जिनपिंग से टकराव हुआ है, क्या रक्षा मंत्री ली शांग फू की जगह जिनपिंग किसी और को जिम्मेदारी देना चाहते हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि 14 दिन से चीन के रक्षा मंत्री ली शांग फू ( Li Shangfu) का कोई अता-पता नहीं है।

ली शांगफू (Li Shangfu)  ने दो हफ्ते पहले चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा फोरम को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम में चीन के रक्षा मंत्री 29 अगस्त को आखिरी बार दिखाई दिए थे। इसके बाद से ली शांग फू लापता हैं। इस बीच रक्षा मंत्रालय के कार्यक्रमों में भी ली शांग फू नहीं दिखे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीजिंग में संदिग्ध राजनीतिक हलचल जारी है।

चीन के रक्षा मंत्री पर अमेरिका ने लगा रखे हैं प्रतिबंध

इससे पहले चीन की सेना के रॉकेट फोर्स के जनरल भी लापता हुए थे। इस बीच राष्ट्रपति जिनपिंग ने कई सैन्य अफसरों को भी हटाया था। चीन के रक्षा मंत्री के लापता होने की चर्चा पूरी दुनिया में है, तो सोशल मीडिया पर भी चीन के रक्षा मंत्री को लेकर अटकलों और अफवाहों का दौर जारी है। अमेरिका ने ली शांग फू ( Li Shangfu)  पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं।

क्या भ्रष्टाचार में लिप्त हैं चीन के रक्षा मंत्री?

सेना का कहना है कि वह अक्टूबर 2017 तक की समस्याओं की जांच कर रही है। चीन के रक्षा मंत्री ली ( Li Shangfu)  ने सितंबर 2017 से 2022 तक उपकरण विभाग का नेतृत्व किया, हालांकि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि उन पर गलत काम करने का संदेह है।

इस शहर में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, सामने आई ये बड़ी वजह

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शी ने शुक्रवार को अपने भाषण में युद्ध की तैयारी के स्तर में सुधार और नई युद्ध क्षमताओं के निर्माण के प्रयासों की भी अपील की। उनके साथ चीन के टॉप मिलिट्री बॉडी के उपाध्यक्ष झांग यूक्सिया भी थे।

Exit mobile version