नई दिल्ली। चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मीडिया के तरफ से दावा किया गया है कि इस साल के आखिर तक बाजार आम लोगों तक पहुंचने की उम्मीद है। चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि दिसंबर तक आने वाली इस वैक्सीन की कीमत करीब 10 हजार रुपये से ज्यादा (1000 युआन) होगी।
वैष्णो देवी मंदिर के 3 पुजारी समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बता दें कि दे गुआंगमिंग डेली ने चाइना नेशनल फार्मास्यूटिक ग्रुप (शिनोफार्म) के ग्रुप चेयरपर्सन लियू जिंगझेन का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की क्लिनकल (मानव) ट्रायल और आवश्यक मार्केटिंग की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी करने के बाद एक यूनिट वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगी।
सुशांत सिंह और दिशा सलियन की वायरल हो रही है पर्सनल चैट
लियू ने कहा कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी। ऐसी उम्मीद है कि एक शॉट की कीमत कुछ सौ युआन होगी। दो शॉट्स की कीमत 1 हजार युआन से कम होगी। लियू ने कहा कि विदेश में तीसरे चरण के क्लिनक ट्रायल पूरे होने के बाद विपणन समीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी। सिनोफार्म ने कहा कि लोगों के इस्तेमाल के लिए इस साल के आखिर तक उनकी प्रायोगिक वैक्सीन तैयार हो पाएगी?