Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव में बुझा चिराग, चुनाव के रुझानों में लगा तगड़ा झटका

बिहार चुनाव में बुझा चिराग Chirag extinguished in Bihar election

बिहार चुनाव में बुझा चिराग

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आरजेडी नीत महागठबंधन के आगे चलने के कुछ घंटों के बाद पासा पूरी तरह से पलट गया है। ताजा रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि, अभी नतीजे आने में लंबा समय लगने वाला है।

बिहार सरकार का हिस्सा रही चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) इस विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर मैदान में उतरी थी। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि जिन सीटों पर एलजेपी ने जेडीयू के सामने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से कितनी सीटों पर एलजेपी आगे चल रही है। एलजेपी ने कुल 243 विधानसभा सीटों में से 137 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढ़ेर

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दोपहर साढ़े 12 बजे तक के रुझानों के अनुसार, एलजेपी महज तीन सीटों पर आगे चल रही है। इनमें अलौली, कस्बा और ओबरा विधानसभा सीट शामिल हैं। अलौली विधानसभा सीट पर एलजेपी के उम्मीदवार राम चंद्र आगे चल रहे हैं। वे महज 197 वोटों के मार्जिन से जेडीयू की उम्मीदवार साधना देवी से आगे हैं। कस्बा विधानसभा सीट से भी एलजेपी के उम्मीदवार आगे हैं। यहां से प्रदीप कुमार दास कांग्रेस के मोहम्मद आलम से महज पांच वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, ओबरा सीट से एलजेपी के प्रकाश चंद्र आरजेडी के ऋषि कुमार से आगे हैं। दोनों के बीच मार्जिन महज 822 वोटों की ही है।

चुनाव में किंगमेकर होने का दावा करती रही है चिराग की एलजेपी

चिराग पासवान ने यह विधानसभा चुनाव नीतीाश कुमार की जेडीयू से अलग होकर लड़ा था। चिराग की पार्टी के बारे में यह दावा होता रहा है कि वह किंगमेकर की भूमिका निभाने वाली है। एलजेपी ने सोमवार को दावा किया था कि उनकी पार्टी जेडीयू से ज्यादा सीटें जीतने वाली है। पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि राज्य की जनता ने बिहार में बदलाव के लिए मतदान किया है। चुनाव में एलजेपी के उम्मीदवारों को लोगों ने स्नेह और आशीर्वाद दिया है।

​हरियाणा उपचुनाव: सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त पर कांग्रेस की बड़ी बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव के  रुझानों में जानें किसे कितनी सीटें?

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए गठबंधन दोपहर सवा एक बजे तक महागठबंधन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रहा है। महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है। एलजेपी 3 तो अन्य आठ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार चुनाव के नतीजे शाम तक ही स्पष्ट हो सकेंगे। वहीं, कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों के बीच बेहद कम अंतर है।

Exit mobile version