नई दिल्ली। बिहार की राजनीति का तापमान इन दिनों बढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। इन अटकलों के बीच बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल मची हुई है। इसके साथ ही जेडीयू और आरजेडी के नेता अपने अपने विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
आरजेडी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि हम बिहार की भलाई के लिए तख्तापलट होने नहीं देंगे। इन सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीतिक को लेकर बातचीत हुई है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिहार में जो चल रहा उसे जानना जरूरी है। इसी मुद्दे पर मैं आज अमित शाह और जेपी नड्डा से मिला। मैंने राज्य से जुड़ी अपनी चिंताओं को उनके सामने रखा।
Bihar Political Crisis: आज इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार, सभी कार्यक्रम किए रद्द
उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है। गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसको लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है। आने वाले दिनों में आप सभी को स्पष्ट हो जाएगा। हम आज भी एनडीए का हिस्सा ही हैं।