नई दिल्ली| किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab, KXIP) टीम के लिए एक अच्छी खबर है। ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिस गेल पूरी तरह से फिट हैं और अगले मैच में खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान कर्ण शर्मा पर गुस्साए ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी
गेल का एक वीडियो किंग्स इलेवन पंजाब के सोशल मीडिया से शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने हिंट दिया है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के खिलाफ अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आरसीबी के खिलाफ मैच खेलना है।
गेल ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। उनको पेट में कुछ परेशानी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें कुछ दिन हॉस्पिटल में भी रहना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस समय प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे है, टीम ने सात मैचों में महज एक जीत ही दर्ज की है, ऐसे में गेल का टीम में वापसी करना फैन्स के लिए अच्छी खबर है।
केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने लगातार पांच मैचों में हार का सामना किया है। गेल ने वीडियो में कहा, ‘सभी फैन्स के लिए इंतजार खत्म हुआ। यूनिवर्स बॉस वापस आ गया है। मुझे पता है कि आप सभी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, इंतजार खत्म हो गया है जब तक कि यूनिवर्स बॉस को कुछ एकदम से नहीं हो जाता, जो मुझे नहीं लगता कि होगा।’
टेनिस टूर्नामेंट में पहले दौर में ही फर्नांडो वर्डास्को से एंडी मर्रे को करना पड़ा हार का सामना
प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर गेल ने कहा, ‘यह अभी भी मुमकिन है। मुझे पता है कि हम प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं, लेकिन अभी भी यह मुमकिन है। सात मैच बचे हैं और हमें विश्वास है कि हम सातों में जीत दर्ज कर सकते हैं। मैं सबसे कहता हूं कि अपने आप पर विश्वास रखें।’ गेल प्लेइंग इलेवन में ग्लेन मैक्सवेल को रिप्लेस कर सकते हैं, जो अभी तक इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। सात मैचों में मैक्सवेल महज 58 रन बना सके हैं।