कोरोना की दूसरी लहर में कम होते कोरोना केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों से बड़ी राहत दी है। अब यूपी में 5 जुलाई से सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम भी खुल सकेंगे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी होगी।
शादी के नाम पर मामा ने किया भांजी का सौदा, नेपाल से आया 40 साल का दूल्हा
कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालन
प्रोटोकाल के मुताबिक, सिनेमाहाल में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। दर्शकों को पैकेट बंद फूड ही उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी, जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिए मिलेंगे।
कुंभ कोविड टेस्ट मामले में SIT ने शुरू की जांच, मेला प्रशासन के कई अफसर निशाने पर
इस दौरान टिकट लेने वालों को एक दूसरे से छह फुट की दूरी रखनी होगी। हर शो के बाद पूरे सिनेमाहाल को सैनिटाइज किया जाएगा।