काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE की ओर से कक्षा-10 ICSE और कक्षा-12 यानी ISC का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव जोसेफ की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
CISCE Exam के लिए इस साल ICSE यानी 10वीं में 2 लाख 53 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं ISC यानी 12वीं के लिए सिर्फ 1 लाख छात्र ही बैठे थे। दसवीं परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 मार्च तक किया गया था जबकि 12वीं परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक किया गया था।
पिछले कई दिनों से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पहले माना जा रहा था कि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है, मगर बोर्ड ने अब 30 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं
– यहां पर रिजल्ट पर क्लिक करें
– इसके बाद छात्रों को ICSE/ISC परीक्षा परिणाम 2025 चुनें।
– इसके बाद रोल नंबर व कैप्चा को दर्ज करना होगा।
1 मई से ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, लगेगा इतना खर्च
– सब्मिट करते ही परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा
– आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।