औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में स्थित गेल में तैनात सीआईएसएफ कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। रविवार को ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर साथी कर्मियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो घटना का पता चला।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार राज्य गया जिले के निवासी साजन चौधरी (30) 2017 में सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान समय में उसकी तैनाती दिबियापुर के गेल में थी और सीआईएसएफ कॉलोनी में रहता था। डेढ़ साल पहले उसकी शादी बिहार से ही हुई थी।
बताया गया कि बीते महीने उसकी पत्नी की नौकरी बिहार में ही शिक्षक पद पर लग गई थी। साजन पत्नी को नौकरी करने से मना कर रहा था, लेकिन वह नौकरी करना चाह रही थी। जिसके चलते बीती 19 जनवरी को वह नौकरी के लिए बिहार चली गई और कई बार कहने के बाद भी नहीं मानी, तो बीती रात साजन ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।
रविवार को उसकी ड्यूटी लगी थी। लेकिन वह दोपहर तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तो साथी सीआईएसएफ कर्मी उसके कमरे में गए और दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जब खिड़की से देखा तो साजन का शव फंदे पर झूल रहा था। इस दौरान सीआईएसएफ के अधिकारी भी आ गए। सूचना पर दिबियापुर पुलिस भी पहुंच गई और परिजनों को सूचना दी।
थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया की परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या (Suicide) के कारणों की पड़ताल की जा रही है।