Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CISF में 2000 कांस्टेबल की भर्तियां, जानें योग्यता, पद समेत पूरी जानकारी

cisf

cisf

भारतीय सेना से रिटायर होने वाले सैन्य कर्मियों के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ (CISF) ने एसआई, एएसआई, हवलदार और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 2000 वैकेंसी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है. इन पदों पर आवेदन ईमेल के जरिए किया जा सकता है. आप को बता दें की आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है.

भर्ती होने के बाद अभ्यर्थी को दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर सीआईएसएफ की विभिन्न यूनिट्स में तैनात किया जाएगा. आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपनी पसंद की तीन यूनिट्स के नाम देने होंगे. भर्ती

पदों का विवरण

कुल पद: 2000 पद

एसआई: 63 पद

एएसआई: 187 पद

हेड कांस्टेबल: 424 पद

कांस्टेबल: 1326 पद

आयु सीमा और योग्यता

अभ्यर्थी उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके समकक्ष या उससे ऊंचे पदों पर रहते हुए सेना से रिटायर हुए होंगे. अधिकतम उम्र 50 वर्ष से कम होनी चाहिए.

IBPS RRB ऑफिसर स्केल-1 एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ibps.in पर करें चेक

प्रति माह वेतनमान

एसआई पद के लिए: 40,000 रूपये प्रति माह

एएसआई पद के लिए: 35,000 रूपये प्रति माह

हेड कांस्टेबल पद के लिए: 30,000 रूपये प्रति माह

कांस्टेबल पद के लिए: 25,000 रूपये प्रति माह

शारीरिक मापदंड

किसी भी सरकारी डॉक्टर से बना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट पेश करना होगा. लंबाई 170 सेंटीमीटर, सीने फुलाने के बाद 85 और बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर होना चाहिए.

एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की लंबाई 162.5 सेंटीमीटर, सीना बिना फुलाए 77 और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए.

RSMSSB स्टेनोग्राफर के एड्मिट कार्ड आज होंगे जारी, यहां से करें डाउनलोड

गढ़वाल, कुमायूं हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, लेह एवं लद्दाख, जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों की लंबाई 165 सेंटीमीटर न्यूनतम होनी चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया

ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में “APPLICATION FOR ENGAGEMENT OF Ex ARMY PERSONNEL ON CONTRACTUAL BASIS IN CISF’ अवश्य लिखें. अभ्यर्थी को तय प्रारूप के फॉर्म को भरने के बाद उसकी स्कैन कॉपी को आवश्चयक दस्तावेजों के साथ दिए गये ईमेल आईडी पर मेल करना होगा.

आवश्यक दस्तावेज

पेंशन पेमेंट ऑडर

जन्म प्रमाण पत्र

सर्विस /डिस्चार्ज सर्टिफिकेट

शैक्षिक प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

यहाँ करें ईमेल

एटीटीपी अनपरा/ओबरा/सीधी – iges@cisf.gov.in

एसईएफएल बिलासपुर – igcs@cisf.gov.in

ओएनजीसी नाजिरा- ignes@cisf.gov.in

एचटीटीपी कासिमपुर/उंचाहार- 781092E-Mail – igns@cisf.gov.in

नाल्को अंगुल/एफएसटीपीपी फरक्का/जीआरएसईएल कोलकाता- igses@cisf.gov.in

एनएलसी नेवेली/आरटीपीएस रायचूर- igss@cisf.gov.in

यूटीपीएस उकाई – igws@cisf.gov.in

Exit mobile version