नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2023) के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 5 जून 2023 से शुरू होकर 12 जून 2023 तक चलेगी.
सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड कैंडिटेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, जन्म तिथि सहित आवश्यक विवरण दर्ज करेंगे होंगे. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 5, 6, 7 और 8 जून 2023 को होने वाली परक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया है. जल्द ही इन डेट पर होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. अन्य तारीख पर होने वाली परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा.
CUET PG 2023 परीक्षा का आयोजन 245 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर सीबीटी मोड में किया जाएगा. परीक्षा में कुल 425928 कैंडिडेट्स शामिल होंगे. सिटी इंटिमेशन स्लिप में परीक्षा शहर आदि की जानकारी दर्ज होती हैं. एग्जाम विभिन्न 13 भाषाओं में होगा.
ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिप
>> कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
>> होम पेज पर दिए गए CUET PG 2023 City Intimation Slip के लिंक पर क्लिक करें.
>> एप्लीकेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
>> स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
>> अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
IBPS RRB के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा
इस बार करीब 117 विश्वविद्यालयों ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी का विकल्प चुना है. एग्जाम शेड्यूल आदि की अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड के साथ एक आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा.