Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न बैंड-बाजा न बारात… सिटी मजिस्ट्रेट और आर्मी मेजर ने मात्र 500 रुपये में की शादी

धार. इंसान चाहे सरकारी अफसर को या प्राइवेट सेक्टर का हर साधारण आदमी अपने शादी को बड़ी धूम-धाम से करता है और लड़की के घर वाले भी खूब इंतजाम करते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ।

शादी के बाद दोनों को राधा-कृष्ण की प्रेम प्रतीक गिफ्ट करते अफसर।

दरअसल मध्य प्रदेश के धार में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट और सेना के मेजर ने बेहद सादगी से कोर्ट में शादी की। बिना बैंड-बाजा और बारात के हुई इस शादी में फूल-माला व मिठाई के नाम पर मात्र 500 रु. खर्च हुए। शादी के बाद सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया। इस शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिजन और स्टाफकर्मी शामिल हुए।

पीएम मोदी के नेतृत्व ने ‘राजनीति को राष्ट्रनीति’ और ‘शासन को सुशासन’ में बदल दिया : नक़वी

भोपाल की रहने वाली सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी की शादी दो साल पहले भोपाल के ही रहने वाले मेजर अनिकेत चतुर्वेदी के साथ तय हुई थी। लेकिन कोरोना के चलते उनकी शादी 2 बार टाल दी गई। दोनों ने परिजनों की सहमति के बाद धार कोर्ट में सोमवार को बिना बैंड-बाजे बारात और महंगे इंतजाम के सादगी के साथ कोर्ट मैरिज कर शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। बता दें कि अनिकेत सेना में मेजर हैं और वर्तमान में लद्दाख में तैनात हैं।

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर

धार सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना काल चल रहा है। इस काल में हमने कई लोगों को खोया है। उन्होंने बताया कि सादगी से शादी करने का मकसद ये संदेश देना था कि लोग शादियों में फिजूलखर्च न करें। मैं शुरुआत से फिजूलखर्च के खिलाफ हूं। शादी में फिजूलखर्च से न केवल लड़की के परिवार पर बोझ पड़ता है बल्कि पैसों का दुरुपयोग भी होता है।

Exit mobile version