Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RPSC RAS 2023 परीक्षा का सिटी स्लिप जारी, यहां देखें एग्जाम सेंटर

Bihar D.El.Ed

Bihar D.El.Ed

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से RPSC RAS 2023 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई है. इस संबंध में RPSC की तरफ से विशेष नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स अपना एग्जाम सेंटर देख सकते हैं.

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC RAS ) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी नहीं जारी हुआ है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड ना समझें. सिटी स्लिप चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें.

RPSC RAS City Slip ऐसे चेक करें

>> राजस्थान आरएएस (RPSC RAS ) सिटी स्लिप चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट

>> recruitment.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

>> वेबसाइट की होम पेज पर GET CITY CLIP के लिंक पर क्लिक करें.
>> इसके बाद Download City Clip के लिंक पर जाना होगा.
>> अगले पेज पर अपनी डिटेल्स से लॉगिन करें.
>> लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
>> एडमिट कार्ड चेक करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें.

CTET परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 31 जुलाई 2023 तक का सनय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड फिलहाल नहीं जारी हुई है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिट कार्ड 27 सितंबर 2023 को जारी होगा.

एग्जाम डिटेल्स

राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स (RPSC RAS ) परीक्षा के माध्यम से कुल 905 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें स्टेट सर्विस के लिए 424 पदों पर और राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस के लिए 481 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. बता दें कि प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट्स को मेन्स में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Exit mobile version