Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिविल कोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

shot to dead

छात्र नेता को मारी गोली

बिहार के वैशाली से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बेखौफ अपराधियों ने कार से जा रहे सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना महुआ थाना के महुआ जंदाहा रोड के बीच भरतपुर सिंघाड़ा की है। अपराधियों द्वारा हत्या  किए जाने के बाद अधिवक्ता का शव कार की सीट बेल्ट के साथ लटका हुआ पाया गया। वहीं, अपराधियों की गोली से कार का अगला शीशा भी चकनाचूर हो गया।

आज से कोरोना पर वैक्सीन का वार, लखनऊ में हुकुम सिंह को लगेगा पहला टीका

आशंका है कि अपराधियों ने अधिवक्ता को कार के सामने से ही गोली मारी जिसे चलते कार का शीशे चकनाचूर हुए और अपराधियों की गोली अधिवक्ता को लगी और वह मौके पर ढेर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, लेकिन अभी तक कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

बता दें कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार के  पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल को कानून-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश भी दिए थे। इसके बाद ही डीजीपी का नंबर जारी कर दिया है।

बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आने से संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत की मौत, एक घायल

बिहार जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर डीजीपी को सूचना एवं जानकारी दी जा सकती है। डीजीपी के कार्यालय का नंबर- 0612-2294301/2294302 और मोबाइल नंबर- 09431602302 है।

Exit mobile version