Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं रहे शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र, PM मोदी के रह चुके हैं प्रस्तावक

Classical singer Pandit Chhannulal Mishra passes away

Classical singer Pandit Chhannulal Mishra passes away

भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र (Pandit Chhannulal Mishra) अब नहीं रहे, उनका 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। संगीत के उस्ताद छन्नूलाल लंबे समय से अस्वस्थ थे। उन्होंने गुरुवार सुबह 4:15 बजे मिर्जापुर के गंगादर्शन कॉलोनी में अपनी बेटी नम्रता के आवास पर अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, पंडित छन्नूलाल मिश्र (Pandit Chhannulal Mishra) को हाल ही में माइनर अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान डॉक्टरों ने बताया था कि उनके चेस्ट में इंफेक्शन और खून की कमी भी है। ठीक होने के बाद, वे मिर्जापुर लौट आए और रामकृष्ण मिशन अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में थे। छन्नूलाल मिश्र का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

पीएम मोदी के प्रस्तावक भी रहे

पंडित छन्नूलाल मिश्रा एक भारतीय शास्त्रीय गायक थे, जिन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर गांव में 3 अगस्त 1936 को हुआ था और बनारस उनकी कर्मभूमि रही है। उन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

उन्होंने ख्याल और ठुमरी की गायकी में विशेषज्ञता हासिल की थी। साल 2014 में पंडित छन्नूलाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे थे।

Exit mobile version