Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस अभिरक्षा में सफाईकर्मी की मौत: अरुण के भाई ने किया ये खुलासा

पुलिस अभिरक्षा में हुई सफाई कर्मी की मौत मामले में परिजनों का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है। मृतक के भाई ने स्पष्ट किया है कि सुबह पुलिस अरुण को लेकर घर आई थी।

पुलिस ने घर से पैसे बरामद की, जिन्हें देखकर अरुण की तबीयत खराब हो गई थी। पुलिस के साथ हम लोग भी उसे अस्पताल लेकर गए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

आगरा के थाना जगदीशपुरा में चोरी प्रकरण में पकड़े गए आरोपी और उनकी मौत के बाद सियासी संग्राम शुरू हो गया है। इसी बीच आरोपी अरुण के सगे भाई बंटी ने कहा कि पुलिस उसके भाई को लेकर चुराई हुई रकम बरामद करने घर आई थी, जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल लेकर गए थे।

पाकिस्तानः लाहौर की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ भीषण विस्फोट

जिसने कहा था कि भाई ने तीन-चार दिन से कुछ खाया नहीं था, वह इधर-उधर भटक रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी जब हो ताजगंज पहुंचा तो वहां लोगों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version