गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (Mahayogi Gorakhnath University) में राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी आदिनाथ इकाई एवं महायोगी उदयनाथ इकाई के संयुक्त तत्वावधान मे विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार को सफाई एवं स्वच्छता का सघन अभियान चलाया गया।
इस दौरान विश्वविद्यालय (Mahayogi Gorakhnath University) परिसर के अलग अलग स्थानों जैसे आयुर्वेद कॉलेज के सामने की क्यारियों, वाटिका आदि की सघन सफाई की गई और साथ ही कृषि संकाय के छात्रों ने सभी स्वंयसेवकों को नवीन क्यारियो का निर्माण करने की विधि का प्रशिक्षण दिया।
इस अभियान में कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार यादव, धनंजय कुमार पांडेय आदि की सक्रिय सहभागिता रही।