चमोली: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है। ताजा जानकारी के अनुसार चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बादल फटने (Cloudburst) की घटनाएं सामने आई हैं।
चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने (Cloudburst) से कई परिवार मलबे में दब गए। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले के सुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक में भी भारी तबाही देखने को मिली है। यहां भी कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं।
इन दोनों घटनाओं की जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने एक्स पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुखद जानकारी मिली है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस संबंध में मैं निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हूं। आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं। बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।“
जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, इस संबंध में निरंतर…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2025
इस घटना के बाद यातायात भी प्रभावित हुआ। रुद्रप्रयाग-ऋषिकेश मार्ग बंद हो गया है। इसको लेकर चमोली पुलिस ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए अवरुद्ध स्थानों की जानकारी दी है।
पुलिस ने एक्स ने लिखा, “चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। इनमें नंदप्रयाग, कमेड़ा, भनेरपानी, पागलनाला, जिलासू के पास मार्ग शामिल हैं।”