Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CRPF जवान की सकुशल रिहाई पर CM भूपेश ने मध्ययस्थता टीम का जताया आभार

cm bhupesh baghel

CM Bhupesh expressed happiness over the release of CRPF jawan

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद अगवा किए नए सीआरपीएफ के जवान को सकुशल र‍िहा होने पर मध्‍यस्‍थता टीम व पत्रकारों का आभार जताया है। नक्सलियों ने 6 दिन बाद जवान को रिहा कर दिया है।

घटना के बाद नक्सलियों द्वारा अगवा किये जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को छुड़ाने के लिए दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम का गठन किया गया था, जिसमें पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया शामिल थे। इस दौरान मध्यस्ता टीम के साथ बस्तर के सात पत्रकारों की टीम भी शामिल रही।

बीजापुर हमला: नक्सलियों के चंगुल से CRPF जवान आजाद, परिवार में जश्न का माहौल

उल्लेखनीय है कि बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 22 शहीद हुए थे, इस दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण कर लिया था जिसे आज शाम 4 बजे छोड़ा गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवान के सकुशल रिहा होने पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है। मुख्यमंत्री ने जवान की रिहाई के अभियान में सहयोगी बने धर्मपाल सैनी, अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्थानीय पत्रकारों का आभार व्यक्त किया हैं।

Exit mobile version