Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरीश रावत के धरने की चेतावनी पर सीएम धामी ने दिया समस्या के समाधान का भरोसा

harish rawat

harish rawat, cm dhami

देहरादून। कांग्रेस नेता हरीश रावत के धरने पर बैठने की चेतावनी के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि हरीश रावत (Harish Rawat) हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें धरने पर बैठने की जरूरत ही नहीं है। वह जो कहेंगे, उसे हम वैसे ही कर देंगे।

दरअसल, हरीश रावत ने 6 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने की चेतावनी दी थी। इसके जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को केवल निर्देश करने की जरूरत होती है, धरना प्रदर्शन करने की नहीं।

हरीश रावत सीएम आवास पर देंगे धरना, धामी सरकार के लिए कही ये बात

हम उनकी मांग को तुरंत पूरा कर देंगे। वह जो हमें फोन पर भी कह देंगे, हम उसका हल निकाल लेंगे। ऐसे में उन्हें धरना देने की कोई जरूरत नहीं है, वैसे भी वह मुझे फोन करते रहते हैं। एक फोन और कर देंगे तो समस्या का समाधान हो जाएगा।

Exit mobile version