प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऋषिकेश एम्स में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश एम्स आयोजन स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspected arrangements at AIIMS Rishikesh ahead of the scheduled visit of PM Narendra Modi on October 7 pic.twitter.com/nMzXK8OzZV
— ANI (@ANI) October 6, 2021
इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था भलि भांति चेक कर ली जाएं और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।
अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 19 घायल
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, देहरादून महानगर के मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।