Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी के ऋषिकेश दौरे को लेकर CM धामी ने आयोजन स्थल का किया औचक निरिक्षण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऋषिकेश एम्स में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।

बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश एम्स आयोजन स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था भलि भांति चेक कर ली जाएं और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।

अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 19 घायल

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, देहरादून महानगर के मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version