Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम धामी ने की प्रदेश के अमन,सुख और चहुंमुखी विकास की कामना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने मंदिर परिसर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर प्रदेश के अमन , सुख और चहुमुंखी विकास के लिए पूजा अर्चना की। इसके उपरांत भारामल बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित किया।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, शौचालय आदि के निर्माण कार्यों को कराने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने की प्रदेश के अमन,सुख और चहुंमुखी विकास की कामना मुख्यमंत्री धामी ने मन्दिर में प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री बागेश्वर के लिए रवाना हो गए।

कांग्रेस का कोई नेता पीएम मोदी पर 7 पैसे के घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता : अनुराग ठाकुर

इस दौरान अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, डीएफओ संदीप कुमार, मीडिया कॉर्डिनेटर माननीय मुख्यमंत्री राजू बिष्ट, जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद जोशी, विनोद धामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version