Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज ED के सामने पेश होंगे सीएम, 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में होगी पूछताछ

Hemant Soren

Hemant Soren

रांची। झारखंड में हुए 1000 करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन मामले में आज यानी 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है। ईडी के समक्ष पेशी को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली। इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी रहा। पहले मुख्यमंत्री आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों की बैठक हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इसके बाद शाम में कांग्रेस विधायकों की बैठक कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के मंत्री आलमगीर आलम के आवास में हुई। दोनों ही बैठकों के बाद तीसरी और सबसे अहम बैठक मुख्यमंत्री आवास में देर शाम हुई, जहां सभी यूपीए गठबंधन के विधायकों और मंत्री मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं की है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ईडी की पूछताछ से पहले रांची में बड़ी संख्या में जेएमएम (JMM) समर्थक जुटे हैं। इसे देखते हुए ईडी दफ्तर में सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले बुधवार को झारखंड में लगातार बैठकों का दौर चलता रहा। जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों ने पहले अलग अलग बैठक की। बाद में सीएम आवास पर सरकार में शामिल सभी दलों के विधायकों की बैठक हुई। बैठक के बाद साफ हो गया कि समन का सम्मान करते हुए हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर जाएंगे। लेकिन इससे पहले वे मीडिया में अपनी बात रखेंगे।

क्या है पूरा मामला?

झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। मिश्रा के अलावा इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी ने 24 अगस्त को छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को झारखंड पुलिस की दो AK-47 राइफल भी मिली थीं।

ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11।88 करोड़ रुपये सीज किये थे। इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी।

ईडी ने चार्जशीट की दाखिल

ईडी ने PMLA कोर्ट के सामने 16 सितंबर को चार्जशीट दाखिल की थी। ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान भी दर्ज किया है। इसमें कथित तौर पर कहा गया है कि उनकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने पंकज मिश्रा को संथाल परगना से पत्थर और रेत खनन से आने वाला धन सीधे प्रेम प्रकाश को सौंपने के लिए कहा था।

‘Mam I’m Sorry…’, 9th के छात्र ने उठाया ये खौफनाक कदम

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, 8 जुलाई को ईडी को छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के आवास से मिले दस्तावेजों में सोरेन की पासबुक भी है। ईडी के मुताबिक, एक बंद लिफाफे में पासबुक और दो चेक बुक मिली हैं, जिनमें दो चेक पर हस्ताक्षर भी हैं। हेमंत सोरेन का बैंक ऑफ इंडिया साहिबगंज में खाता है।

अवैध खनन मामले में तीन लोगों की हो चुकी गिरफ्तारियां

राज्य में हुए 1,000 करोड़ से ज्यादा अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों को ईडी द्वारा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध कई साक्षी ईडी के हाथ लगे है। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम के पासबुक और चेक बुक भी शामिल है। पंकज मिश्रा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक रसूख का प्रयोग कर अवैध खनन करने का भी आरोप है।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास में जुटे जेएमएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि षड्यंत्रकारी ताकते लगातार आदिवासी मूलवासी की सरकार को अस्थिर करने के अनेकों प्रयास कर रहे हैं। विपक्ष पचा नहीं पा रहा है कि कैसे एक आदिवासी का बेटा राज्य के लोगों की हर मांग को पूरी करते जा रहा है। चाहे वह बात 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति की हो या 27% ओबीसी आरक्षण की

Exit mobile version