नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पूरे देश भर में मुफ्त कोरोना वैक्सीन का मुद्दा उठाया है। शनिवार को शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर केजरीवाल ने कहा कि हर भारतीय को मुफ्त वैक्सीन पाने का अधिकार है। कोरोना से सारे लोग परेशान हैं, इसलिए पूरे देश को मुफ्त टीका मिलना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली की यमुनापार की जनता को बधाई देना चाहते हैं,क्योंकि दोनों फ्लाईओवर शुरू हो गए हैं। शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर शुरू होने से आईएसबीटी से यूपी बॉर्डर का रास्ता लगभग 10 मिनट में पूरा हो सकता है। बिल्कुल सिग्नल फ्री और रेड लाइट फ्री हो गया है।
बिहार को कोरोना वैक्सीन फ्री, शिवसेना का बीजेपी से सवाल- बाकी राज्य क्या पाकिस्तान में हैं?
उन्होंने कहा कि इन इलाकों में पहले बहुत ज्यादा जाम लगता था, जनता बहुत परेशान थी। उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर 303 करोड़ में बनना था, जिसे 250 करोड़ में पूरा कर 53 करोड़ हमने बचाए गए हैं। यह डेढ़ साल में पूरा होना था, लेकिन उससे भी कम समय में पूरा हो गया। जबकि बीच में करीब 9 महीने कोरोना और GRAP लगने की वजह से काम नहीं हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के सभी इंजीनियर को भी इस शानदार प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार यमुनापार के लोगों के लिए इतना काम कर रही है। हमने सिग्नेचर ब्रिज बनाया। अभी और फ्लाईओवर बन रहे हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस तरह से शीशा लगाने से आती है नकारात्मकता
केजरीवाल ने भरोसा दिया कि प्याज के दाम को लेकर जो भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत है वह उठाए जाएंगे। पूरे देश में दाम बढ़ रहे हैं इसमें केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। ताकि पूरे देश के अंदर कीमतों पर काबू पाया जा सके।
CBSE परीक्षा शुल्क पर ध्यान देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हालात ऐसे हैं कि टैक्स आना बिल्कुल बंद हो गया है। हम सब लोगों को इस मुसीबत का मिलकर सामना करना है। आप की सरकार ने शिक्षा को हमने हमेशा सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है। हम चाहते हैं कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत दें, जो भी बन पड़ेगा हम करेंगे।