Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम नीतीश ​को मिलेगा कांटों भरा ताज, 6 माह बाद हो सकता है ये बड़ा ‘खेल’, पढ़े रिपोर्ट

सीएम नीतीश ​को मिलेगा कांटों भरा ताज CM Nitish will get a crown full of thorns

सीएम नीतीश ​को मिलेगा कांटों भरा ताज

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 125 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ ही पांचवीं बार नीतीश कुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। चुनाव परिणाम के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को जीत की बधाई दे दी है।

लेकिन कई रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार नीतीश के लिए सीएम बनने की राह आसान नहीं होगी। हो सकता है कि आने वाले दिनों में उन्हें साइड भी कर दिया जाए। माना जा रहा है कि छह महीने बाद नीतीश को सीएम पद से साइड कर दिया जा सकता है। बीजेपी के कई नेता भी इसके खिलाफ लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।

Diwali 2020: दिवाली पर घर लाएं मां लक्ष्मी की ये तस्वीर, हमेशा बरसेगी मां की कृपा

इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने लुके-छिपे शब्दों में पार्टी की आगामी नीति साझा की है। उन्होंने कहा कि भले ही नीतीश को सीएम बनाने का ऐलान हो चुका है और उन्हें सत्ता फिलहाल सौंप दी जाएगी, लेकिन आने वाले समय में जल्द ही पार्टी अपने विकल्प खुले रखेगी। पार्टी अगले छह महीने बाद अपने इस फैसले पर फिर से विचार कर सकती है और पार्टी यही चाहती भी है।

 नीतीश कुमार की नैतिकता पर निर्भर करता है कि वह क्या करते हैं?

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी के नेता संजय पासवान ने इस बारे में बताते हुए कहा कि बिहार में हुई जीत बीजेपी और नरेंद्र मोदी की जीत है, लेकिन हम अपने वादे के अनुसार सीएम की कुर्सी नीतीश कुमार को दे रहे हैं। अब ये उनकी नैतिकता पर निर्भर करता है कि वह क्या करते हैं?

नीतीश बिहार के सीएम बनेंगे तो उसकी वजह है शिवसेना, जानें इसके पीछे क्या है तर्क?

लोकतंत्र में बहुमत का खेल होता है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि समय आने पर राज्य में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। एक निजी चैनल से बातचीत में गिरिराज ने कहा कि लोकतंत्र में 51-49 का खेल होता है। इस चुनाव में हमने बहुमत का आंकड़ा पार किया है। कुछ लोग इस चुनाव के दौरान हम पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे, लेकिन आरोप लगाने वाले खुद अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सारा खेल बहुमत का होता है, जिसके पास बहुमत होता है वह सरकार का गठन करता है।

Exit mobile version