Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले को दी सौगात, ₹62.36 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

CM Vishnudev Sai inaugurated projects worth Rs 62.36 crore

CM Vishnudev Sai inaugurated projects worth Rs 62.36 crore

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ जिलेवासियों को 62 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 42 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से 45 लोकार्पण कार्य और 19 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से 70 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudev Sai) ने यहां जिन कार्यों का लोकार्पण किया, वे इस प्रकार हैं- 5 करोड़ 25 लाख 11 हजार रुपए की लागत से धरमजयगढ़ के पानीखेत से ऐडुकला मार्ग पर भेंगारी नाला पर पुल, 6 करोड़ 39 लाख 6 हजार रुपए की लागत से लैलूंगा के पाकरगांव मार्ग पर खारून नदी पर पुल, 28 करोड़ 53 लाख 29 हजार रुपए की लागत से खरसिया, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ क्षेत्र में सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन

इसके अलावा उन्होंने रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना एवं सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना के कार्य, धरमजयगढ़ के बहिरकेला एवं लैलूंगा के लमडांड में 75-75 लाख रुपए की लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विकासखंड घरघोड़ा के ग्राम कोनपारा में 7 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और धरमजयगढ़ के उपकेन्द्र खडग़ांव में 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से सीएसपीडीसीएल 33/11 केवी, 3.15 एमव्हीए कार्य का लोकार्पण किया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudev Sai) ने यहां जिन कार्यों के लिए भूमिपूजन किया, वे इस प्रकार हैं- 13 करोड़ 28 लाख 36 हजार रुपए की लागत से जिले में 7 जगहों पर पो.मै.आदिवासी बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य। ये जगहें हैं- धौराभांठा, तमनार, लैलूंगा, घटगांव, घरघोड़ा, बाकारूमा और धरमजयगढ़।

पंचायत भवन एवं मंगल भवन का भूमिपूजन

इसके अलावा मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने 20 लाख 33 हजार रुपए की लागत से धरमजयगढ़ के स्थल कक्ष क्रमांक 643 आरएफ में वॉच टॉवर, 10 लाख 88 हजार रुपए की लागत से कक्ष क्रमांक 11 आरएफकुमरता में पेट्रोलिंग कैम्प निर्माण कार्य, धरमजयगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 54 लाख 95 हजार रुपए की लागत से पुलिया, सीसी रोड, फुट वे निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण, शेड निर्माण, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन एवं मंगल भवन के कार्य के साथ ही लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्रों में 3 करोड़ 22 लाख 22 हजार रुपए की लागत से 44 स्वास्थ्य केंद्रों के मरम्मत कार्यों का भूमिपूजन किया है।

Exit mobile version