उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 10.30 बजे सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां कलेक्ट्रेट स्थित इंट्रीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम जारी है। ऐसे में मंच पर सिर्फ सीएम की कुर्सी लगी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं श्यामधनी मौके पर पहुंचे हैं।
सीएम कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोविड प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर निगरानी समिति के लोगों के साथ मुलाकात की। उनको दिशा निर्देश दिए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया।
110 किमी की स्पीड से गुजरी ट्रेन, पलक झपकते भरभरा कर गिरा रेलवे स्टेशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल में वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया। वहां स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की, उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में निरीक्षण के लिए रवाना हुए। वहीं मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक में सांसद जगदंबिका पाल, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवम जय प्रकाश निषाद, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमर सिंह चौधरी, श्यामधनी राही एवम भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद हैं।