लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इटावा, कासगंज, फिरोजाबाद एवं हमीरपुर में भारी बारिश, बलरामपुर, शाहजहांपुर, मैनपुरी व हरदोई में आकाशीय बिजली और प्रयागराज में डूबने से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि से इटावा में 10, कासगंज में एक, फिरोजाबाद में तीन एवं हमीरपुर में एक लोग की मृत्यु हुई है। इस प्रकार भारी बारिश से 15 लोगों की मौत हुई है।
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
आकाशीय बिजली से बलरामपुर में एक, शाहजहांपुर में एक, मैनपुरी में दो और हरदोई में एक जनहानि, प्रयागराज में डूबने से एक जनहानि हुई है। बलिया में डूबने से दो व्यक्ति लापता हैं। भारी बारिश से इटावा में चार, फिरोजाबाद में सात लोग घायल हैं।