Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी की बढ़ी फैन फॉलोइंग, ट्विटर पर हुए 20.7 मिलियन फॉलोअर

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। 2.0 कार्यकाल में सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) ने बुलडोजर बाबा (Baba Bulldozer) के नाम से खासी चर्चा बटोरी है। बीजेपी की लोकप्रियता के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की भी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है।

रविवार को सीएम (cm yogi) के टि्वटर अकाउंट पर 20 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे करीब 3.2 मिलियन पीछे हैं। अखिलेश के ट्विटर अकाउंट पर कुल 16.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

सीएम योगी (cm yogi) ने 50 और अखिलेश ने 23 लोगों को किया फॉलो

जुलाई 2007 में ट्वीटर की दुनिया में अपनी उपस्थित दर्ज करने वाले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब सीएम योगी (cm yogi) से काफी पीछे हो गए हैं। वहीं अखिलेश के फॉलोइंग लिस्ट की बात करें तो उसमें सीएम योगी, राहुल गांधी समेत सिर्फ 23 लोग ही शामिल हैं।

प्रयागराज हिंसा: मुख्यारोपी के घर पर गरजा बाबा का बुलडोजर

जबकि मुख्यमंत्री ने 50 लोगों को फॉलो कर रखा है। इसमें राष्ट्रपति भवन, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं।

सीएम योगी ने 2015 में ट्विटर पर दर्ज की अपनी उपस्थित

अपनी विशिष्ट कार्यशैली के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय योगी आदित्यनाथ ने सितंबर 2015 को ट्विटर की दुनिया में उपस्थिति दर्ज कराई थी। 21 मई 2016 से वह नियमित रूप से ट्विटर पर सक्रिय हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद 22 मार्च 2017 को उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर से वेरिफाइएड हुआ। @myogiadityanath, जिसमें ‘एम’ का अर्थ महंत है। बता दें कि सीएम योगी, वर्तमान में नाथ पंथ के मुखिया हैं और नाथ पंथ के सबसे बड़े मन्दिर गोरखनाथ मन्दिर के पीठाधीश्वर भी हैं।

Exit mobile version