गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गोरखपुर आए हुए हैं। यहां देर रात उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी मनाया। सीएम योगी (CM Yogi) शुक्रवार सुबह मेरी माटी, मेरा देश अभियान (Meri Mati Mera Desh Abhiyan) तहत कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने (CM Yogi) कहा कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान (Meri Mati Mera Desh Abhiyan) कार्यक्रम में आना सौभाग्य की बात है। हर जगह से मिट्टी इकट्ठी हो रही, यह हमारी एकता को दर्शाती है।
बता दें कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा हुई थी। इस अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं इस साल मेरी माटी, मेरा देश अभियान (Meri Mati Mera Desh Abhiyan) के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है।
Ghosi By-Election Result: सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को भारी बढ़त, बीजेपी की बढ़ी टेंशन
यह अभियान देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है। नौ अगस्त से इस अभियान की शुरूआत हो चुकी है।