मथुरा में सीएम योगी ने गुरूवार को प्रदेश के सबसे बड़े ग्रीन फूड्स प्लांट का वर्चुअल तरीके शुभारंभ किया। इससे युवाओं को प्रत्यक्ष व अत्प्रयक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही सीधे- सीधे पांच हजार से अधिक किसान पेप्सिको इंडिया से जुडे़ंगे। इस दौरान योगी ने कहा कि मेरा लक्ष्य कि यूपी को कारोबार की सुगमता क्षेत्र व रैंकिंग में सबसे ऊपर लाना है, जिसकी शुरूआत हो चुकी है। ग्रीनफील्ड फैसिलिटी में विविधता पर ध्यान दिया जाएगा और कुल कर्मचारियों में से महिला कर्मचारियों की संख्या करीब 30 प्रतिशत रखने का लक्ष्य है।
मथुरा में 814 करोड़ रुपये के निवेश से लगा, कोसी कलां फूड्स प्लांट भारत में मैन्युफैक्चरिंग में किया गया पेप्सिको इंडिया का अभी तक का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश है। यह कंपनी की पहली मेक ऐंड मूव फैक्ट्री है। जो कंपनी के आलू चिप्स के आइकॉनिक ब्रांड लेज की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगी। यह अत्याधुनिक फूड्स प्लांट उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगीकरण के नेतृत्व वाले विकास एजेंडे के अनुकूल है। 29 एकड़ में पेप्सिको ने फूड्स प्लांट लगाया है । इस प्लांट के साथ ही पेप्सिको कमीशनिंग के साथ ही भारत में सबसे बड़ा इकलौता निवेश बन गया है।
CM पुष्कर ने डीजीपी को दिए निर्देश, आवागमन में जनता की सुविधा का रखें ख्याल
कोसीकलां प्लांट का अन्य मुख्य पहलू है कृषि के साथ इसका मजबूत जुड़ाव। पेप्सिको इंडिया की मंशा राज्य से सालाना 1,50,000 टन आलू खरीदने की है और इसके लिए कंपनी राज्य के 5,000 किसानों के साथ सम्पर्क करेगी।उत्तर प्रदेश में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के बारे में राज्य के बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश हमेशा आगे रहा है। हमारा लक्ष्य कारोबारी सुगमता व रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश को अव्वल बनाना है।
इस प्रतिबद्धता को वास्तविकता बनाने के लिए हमने क्षेत्र विशिष्ट नीतियां बनाई है, उद्योग अनुकूल सुधार जैसे श्रम नियमन, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, समय से ऑनलाइन अनुमतियां देना और सड़क व बिजली समेत बेहतर बुनियादी ढांचा सुविधाएं दी हैं।
पेप्सिको के सीईओ (अफ्रीका, पश्चिम एशिया व दक्षिण एशिया) यूजीन विलेमसन ने कहा कि भारत हमारे लिए रणनीतिक बाजार और अफ्रीका, पश्चिम एशिया व दक्षिण एशिया (एएमईएसए) क्षेत्र में पेप्सिको के विकास का इंजन बना हुआ है। भारत के साथ कोई भी साझेदारी उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर काम किए बिना पूरी नहीं हो सकती। जहां देश की करीब 16 फीसदी आबादी रहती है।
वहीं पेप्सिको इंडिया के प्रेसीडेंट व सीईओ अहमद अलशेख ने कहा कि कोसी कलां मथुरा में हमारे नए फूड्स प्लांट का शुभारंभ आत्मनिर्भर भारत की भावना के अनुरूप है। इस अवसर पर राज्य के बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, दुग्ध विकास, पशुपालन व मत्स्य मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, पेप्सिको के सीईओ अफ्रीका, पश्चिमी एशिया व दक्षिण एशिया के यूजीन विलेमसन, प्रेसीडेंट अहमद अलशेख मुख्य कार्यपालक अधिकारी कानुपर मयूर महेश्वरी, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर भी उपस्थित थे।