लखनऊ। बहराइच हिंसा के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी बीच राजधानी लखनऊ में रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से सीएम योगी (CM Yogi) ने मुलाक़ात की। इस दौरान भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी साथ में मौजूद रहे। मृतक के परिजनों ने राजधानी लखनऊ में सीएम से मुलाकात की है। इस दौरान रामगोपाल मिश्रा के माता-पिता फूट-फूटकर रोने लगे और न्याय की गुहार लगाई।
बहराइच हिंसा (Bahraich Violence) में मारे गए मृतक राम गोपाल मिश्रा के माता-पिता और पत्नी के साथ महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने सीएम आवास 5 कालिदास, मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के परिजनों ने नम आंखों से सीएम को पूरी घटना बताई है। इस पर सीएम योगी (CM Yogi) ने संबंधित अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Bahraich Violence: हिंसा की आग में धधक रहा है जिला, देर रात उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल को तोड़ा
साथ ही सीएम योगी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा जताया है। मुलाकात के बाद बाहर निकले पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम कुशवाहा ने कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है।