उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी दिनचर्या अनुसार बुधवार प्रातःकाल गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया और प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी।
प्रातःकाल पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने कुछ वक्त गौ शाला में भी रहे। मुख्यमंत्री अपनी समस्या लेकर आए कुछ फरियादियों से भी मिले और समस्या निस्तारण का आश्वाशन दिया।
प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कृत संकल्पित है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। युवा वर्ग को रोजगार के विशेष अवसर सुलभ कराने के लिए ‘मिशन रोजगार’ क्रियान्वित किया जा रहा है: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 12, 2021
लोहड़ी के अवसर पर श्री योगी ने ट्वीट किया “ अन्नदाता किसानों के अथक परिश्रम, नई फसल और पालनहार प्रकृति के प्रति आभार व आनंदपूर्ण अभिव्यक्ति के पर्व लोहड़ी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लाए और समाज में बंधुत्व की भावना का विकास करे।”
शादी का झांसा देकर पहले प्रेमी ने नाबालिग के साथ किया रेप, फिर दोस्तों ने किया गैंगरेप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा “ पर्व लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं। लोहड़ी की रोशनी आप सभी के जीवन मे प्रेम, हर्षोल्लास एवं भाईचारा लाये।”