उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल यानी 25 मई को मीरजापुर में रहेंगे। यहां लगभग 2 घंटा 35 मिनट रहेंगे।
प्रशासन के मुताबिक, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उतरेगा। उसके बाद यहां से सीधे इंटीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल सेंटर जाएंगे। वहां निरीक्षण करने के बाद आयुक्त कार्यालय के सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विंध्याचल मंडल के अन्य जिलों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री मीडिया से बात करेंगे और उसके बाद सिटी ब्लॉक के किसी एक गांव का निरीक्षण करेंगे। साथ ही किसी कोरोना संक्रमित के अभिभावकों से बात भी कर सकते हैं। दोपहर 01 बजे वे प्रस्थान के लिए पुनः पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को लौटेंगे।
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
बता दें कि फिलहाल शासन की ओर से अभी 25 मई की दोपहर 01 बजे तक का कार्यक्रम जारी किया गया है। उसके बाद के कार्यक्रम के बारे में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तय होगा।