लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) दोबारा सीएम पद संभालने के बाद से हर दिन को ना कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं। अब प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड (Anti Romeo Squad) को फिर से सक्रिय बनाने का आदेश दिया है। इसके अलावा जल्द ही 3000 पिंक बूथ बनाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार रात गृह विभाग की बैठक में यह फैसला लिया है। शेफ सिटी परियोजना के तहत ये सभी पिंक बूथ बनाए जाएंगे।
मिशन शक्ति : एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत सात हजार से अधिक के खिलाफ कार्रवाई
बाजारों में बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग
सीएम योगी ने बैठक में बाजारों में फुल पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नए भर्ती होने वाले पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग क्षमता बढ़ाने और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने का आदेश दिया है।
फॉरेंसिक साइंस का करें इस्तेमाल
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए फॉरेंसिक साइंस का इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा अभियोजन की भूमिका को ज्यादा प्रभावी बनाया जाए।