लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को उत्तराखंड में तैनात सेना के जवान शुभम सिंह (Shubham Singh) को वीरगति प्राप्त होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि सैनिक शुभम सिंह के अदम्य साहस को देश नमन करता है। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार दिवंगत सैनिक के परिजनों के साथ है।
गौरतलब है कि जनपद फतेहपुर निवासी सेना के जवान शुभम सिंह, उत्तरकाशी में तैनात थे और अपने सैन्य कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हो गये। शहीद जवान का मंगलवार को सुबह अंतिम संस्कार होगा। इस मौके पर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रहेंगी।
मुख्यमंत्री योगी से डेनमार्क के राजदूत ने शिष्टाचार भेंट की
योगी ने शहीद सैनिक शुभम सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। योगी ने कहा कि जनपद फतेहपुर की एक सड़क का नामकरण शहीद सैनिक शुभम सिंह के नाम पर किया जायेगा।









