Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महागौरी की पूजा कर सीएम योगी ने किया हवन

CM Yogi performed Havan by worshiping Mahagauri

CM Yogi performed Havan by worshiping Mahagauri

गोरखपुर। चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) की महाअष्टमी तिथि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने बुधवार रात्रि गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में विधि विधान से मां महागौरी की पूजा अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठ की परंपरा के अनुसार हवन व आरती के साथ मुख्यमंत्री ने अनुष्ठान पूर्ण किया और मां जगतजननी से प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना की।

गुरुवार सुबह नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की आराधना के साथ हवन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) , देवी स्वरूपा कन्याओं का पांव पखारकर उनका पूजन करेंगे और उन्हें भोजन कराने के साथ दक्षिणा व उपहार प्रदान करेंगे। कन्या पूजन के साथ सीएम बटुक भैरव पूजन भी करेंगे। नवरात्र अनुष्ठान की पूर्णता के बाद मंदिर परिसर स्थित ओपन एयर थिएटर में में भय प्रकट कृपाला (श्रीराम जन्मोत्सव) का आयोजन होगा।

चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन से गोरखनाथ मंदिर में देवी आदिशक्ति भगवती के अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है। मंगलवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने नवरात्र की सप्तमी तिथि पर विधि विधान से मां कालरात्रि की आराधना कर हवन अनुष्ठान किया था।

रिटायर्ड IAS अरविंद कुमार बने सीएम योगी के नए सलाहकार

गोरक्षपीठाधीश्वर (CM Yogi)  ने अष्टमी तिथि पर बुधवार रात मां महागौरी की विधि विधान से आराधना की। फिर, योगी ने गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार अष्टमी का हवन किया। आरती व प्रसाद वितरण के साथ महाष्टमी की आराधना पूर्ण हुई। आनुष्ठानिक कार्य गोरक्षपीठ के पुरोहितों व आचार्यों के साथ वेदपाठी विद्यार्थियों ने सम्पन्न कराया। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, वाराणसी से आए महामंडलेश्वर सतुआ बाबा समेत कई साधु-संत उपस्थित रहे।

Exit mobile version