लखनऊ। यूपी सरकार ने अपने 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया है। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि यूपी में मंत्रियों को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी।
अब आगे से मंत्री अपने विभागों का प्रेजेंटेशन देंगे। बैठक में तय हुआ कि 12 अप्रैल से एक-एक विभाग का प्रेजेंटेशन होगा। इसके लिए मंत्रियों को 10 सेक्टर में बांटा गया है।
श्रेयांश को मिला सीएम योगी का सहारा, किडनी इलाज में मदद करेगी सरकार
वहीं, विधानसभा चुनाव में छाए रहे छुट्टा जानवरों पर भी बड़ा फैसला लिया है। बैठक में तय किया गया है कि 100 दिन में छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान होगा।