लखनऊ। बहराइच में हुई हिंसा को लेकर तनाव का माहौल है। इस हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। जहां हिंसा हुई, वहां के एक अस्पताल और बाइक के शोरूम को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं घरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई। पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं बहराइच हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भी उच्च अधिकारियों की बैठक बुला ली है।
लखनऊ में सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने डीजीपी से बहराइच के हालात की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि बवाल को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटें। उन्होंने कहा कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
दूसरी ओर, रविवार रात गोलीबारी की घटना में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने इस केस में दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
इनमें अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली के नाम शामिल हैं। चार आरोपी अज्ञात हैं। पुलिस ने अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया है।
माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं: योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)
इससे पहले, रविवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा था कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं। उन्होंने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Bahraich Violence: जिले में बिगड़े हालात, इंटरनेट बंद; भेजी गईं 6 PAC कंपनियां
उल्लेखनीय है कि बहराइच के महाराजगंज बाजार में कुछ लोगों द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी करने पर दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए थे। गुस्साई भीड़ ने बाजार में तोड़फोड़ की। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।