मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पीडब्लूडी के अफसरों ने बताया कि यातायात ज्यादा होने के कारण दिन में काम तेजी से नहीं हो पा रहा है। बिजली निगम के पोल व तार अब तक न हटाने की जानकारी दी।
इस पर मुख्यमंत्री ने बिजली निगम के अफसरों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोरखपुर-वाराणसी मार्ग के कार्य में तेजी ले आने के निर्देश दिए। चिडिय़ाघर की समीक्षा में अफसरों ने बताया कि तीन मार्च तक सभी जानवर आ जाएंगे।
सरकार का किसानों पर तीनों बिल थोपना बर्दाश्त नहीं : अजय लल्लू
इसके बाद किसी भी दिन चिडिय़ाघर का लोकार्पण किया जा सकता है। डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मोहद्दीपुर-जंगल कौडिय़ा और मेडिकल कालेज फोरलेन का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करने को कहा है। उन्होंने अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ली।