लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। प्रदेश में 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुए थे। रुझानों-नतीजों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और उनको संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी पुलिस और प्रशासन कर्मियों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि कोरोना महामारी के बाद भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया।
योगी ने कहा कि पीएम मोदी का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होता रहा है ताकि यूपी विकास करे। बीजेपी ने जो प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है उसके पीछे राष्ट्रवाद है और सबका साथ सबका विकास है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी।
Amid fervour, we have to stay focused…When we were fighting COVID, they (Opposition) were conspiring against us…By making us win people have once again voted for nationalism, good governance. It’s our responsibility to continue working on these issues…:UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/Anu7Q9wFrV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
‘जनता जनार्दन ने विपक्ष की बोलती बंद की’
सीएम योगी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं, जिन्होंने राज्य को आशीर्वाद दिया। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मंत्र के साथ हमें आगे बढ़ना होगा। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पांच वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश की जनता के लिए काम किया। राज्य में गरीब योजनाओं के लाभ को बढ़ाया गया है, 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनाए गए हैं, 15 करोड़ गरीबों को कोरोना के समय राशन की व्यवस्था कराई है। इसके बाद जनता जनार्दन ने विपक्ष की बोलती बंद की है।
UP Election: एक लाख से अधिक वोटों से जीते CM योगी
‘हमें जोश के साथ होश को बनाए रखना है‘
उन्होंने कहा कि 25 करोड़ जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है। राष्ट्रवाद, सुरक्षा, सुशाशन की वजह से जनता ने हमें जिताया है। चुनाव के प्रति आधी आबादी यानी महिलाएं और बेटियों ने बीजेपी का साथ दिया है। आज के इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सहयोगी दल संजय निषाद, संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी की तरफ से जनता को अभिनंदन करता हूं। सीएम ने कहा, हमें जोश के साथ होश को बनाए रखना है और अब अधिक मजबूती के साथ आम जनमानस के आगे खुद को साबित करना होगा।