सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दावा किया कि उनकी सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में संगठित अपराध और उसके सरपरस्तों की रीढ़ तोड़ने का काम किया गया है। जो माफिया आम लोगों को परेशान किया करते थे, वह या तो जेल में है या फिर उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर निकल चुके हैं।
रिमान्ट डिपो मैदान में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई भी बेटी, बहन कहीं भी बिना किसी डर के जा सकती हैं। डबल इंजन की सरकार में गुंडे बदमाश समझ चुके हैं कि प्रदेश में अब कानून का बोलबाला है और उनकी कोई भी एक गलती भारी पड़ सकती है।
सीएम योगी की सभा में हर-हर बम-बम नारे से गूंजा ठाकुरद्वारा
उन्होने कहा “एक मुख्यमंत्री होने के नाते मैने 12 से अधिक बार सहारनपुर का दौरा किया है। इस जिले को एक विश्वविद्यालय देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। जबकि पिछली सरकारें बिजली तक नहीं दे पायी थीं। यहां तक सहारनपुर को डार्क जोन घोषित कर दिया था जबकि हमारी सरकार ने 24 घण्टे बिजली देकर सहारनपुर को डार्क जोन से मुक्त करने का कार्य किया है।”
श्री योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में दंगो की श्रृंखला चला करती थी। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ आदि जिलों में दंगे कराने के बाद कर्फ्यू लगाये जाते थे। भाजपा सरकार ने दंगा एवं कर्फ्यू मुक्त कराने का काम किया है। पिछली समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारें त्योहारों पर रोक लगाया करती थी। भाजपा सरकारों ने कांवड यात्रा को फिर से शुरु करने का काम किया है।”
पहले सत्ता के संरक्षण में माफिया प्रदेश चलाते थे, आज अपराधी माफिया जेल में हैं : सीएम योगी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना काल खंड में कोविड प्रबन्धन के माध्यम से 135 करोड़ टीकाकरण कराके उनके जीवन को बचाने का कार्य उनकी सरकार ने किया है। वह पूरे विश्व में एक मिसाल है।