कोरोना नियंत्रण व बचाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मीरजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना मुक्त गांव बनाने का मंत्र दिया। कहा कि गांव सुरक्षित रहेंगे तो जनपद भी सुरक्षित रहेगा। ग्रामीणों से कोरोना मुक्त गांव बनाने के लिए संकल्प करने की अपील की। उन्होंने सिटी ब्लाक के नुआंव गांव में करीब 32 मिनट ग्रामीणों से संवाद किया।
आत्म-विश्वास से लबरेज मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सावधानी अपनाकर ही अपने गांव को कोरोना मुक्त बना सकते हैं। अगर आपका गांव सुरक्षित होगा, तभी जनपद भी सुरक्षित रहेगा। सभी लोगों को मिलकर सहयोग के साथ ही एक-दूसरे का ध्यान रखना होगा। इस दौरान उन्होंने निगरानी समिति के सदस्य एनएनएम, आशा, शिक्षामित्र व ग्राम प्रधान से भी जानकारी ली।
जहां हुई निगरानी, वहां नहीं हुई एक भी मौत
कोविड नियंत्रण का मंत्र देते हुए कहा कि गांवों की सुरक्षा के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिन गांवों ने अपने यहां निगरानी की, वे गांव सुरक्षित हैं। उन गांवों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। कहा कि शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को भी अपने साथ जोड़िए। आप सभी को मिलकर अपने गांव को कोरोना मुक्त गांव बनाना है।
प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 94.7 प्रतिशत हुआ : अमित मोहन
लक्षणयुक्त को दवा दे दी जाए तो स्थिति नहीं होगी खराब
योगी ने कहा कि निगरानी समिति के सदस्य पहले घर-घर जाकर सर्वे करें। लक्षणयुक्त हर व्यक्ति को मेडिसिन किट उपलब्ध करवाएं। सर्दी, खांसी, बुखार और इनसे जुड़े लोगों को पहले चरण में दवा उपलब्ध करा देंगे तो व्यक्ति की बाद में स्थिति खराब नहीं होगी। निगरानी समिति ऐसे लोगों की सूची बना ले, जिसमें नाम, पूरा पता व टेलीफोन नंबर इत्यादि अवश्य नोट हो। सूची को उसी दिन सेक्टर अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
भगवान बुद्ध ने अपने ज्ञान का प्रकाश पूरी दुनिया में फैलाया : केशव मौर्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेक्टर अधिकारी कमांड सेंटर को सूची नोट कराकर उस व्यक्ति की निगरानी करेगा। समिति के सदस्य मरीज को समय-समय पर दवा उपलब्ध करवाएं। साथ ही गांव में स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करें।
अनावश्यक न निकलें घर से बाहर
योगी ने कहा कि गांव के 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बीमारी से ग्रसित व्यक्ति, कमजोर लोग घर के अंदर भी मास्क लगाकर ही रहें। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।