सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु और केरल पहुंचेंगे। योगी 31 मार्च को तमिलनाडु में चुनावी दौरा करेंगे। आज सुबह सीएम 8:45 बजे विशेष विमान से कोयंबटूर पहुंचेंगे। इसके बाद योगी सुबह 11:40 पर पलियमकुलम में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. सीएम योगी 12:45 बजे थेरनिलाई थेडल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
थेरनिलाई से सीएम मदुरई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 3:45 बजे विरुद्धनगर में अगली जनसभा को संबोधित करेंगे। विरुद्धनगर से रवाना होकर सीएम योगी शाम 5:45 बजे मण्डपम हेलीपैड पर उतरेंगे। सीएम का रात्रि विश्राम रामेश्वरम में होगा.1 अप्रैल को सीएम योगी केरल का चुनावी दौरा करेंगे। सीएम योगी सुबह रामेश्वरम (मण्डपम हेलीपैड ) से 8:45 बजे रवाना होकर मदुरई एयरपोर्ट सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे। मदुरई से सुबह 10:30 बजे सीएम कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल पहुचेंगे।
असम विधानसभा चुनाव में 264 करोड़पति मैदान में, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति
केरल के कायमकुलम में 11:20 बजे मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा हरिपद विधानसभा में होगी। अदूर में 12:45 बजे से 1:30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी का रोड शो होगा। 2:45 बजे सीएम त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद 3 बजे से सीएम का रोड शो कझककोट्टम में 3:45 बजे तक चलेगा।
सीएम का अगला रोड शो कुरुमकुट्टी से परसल्ला तक शाम 4:20 बजे से 5:20 बजे तक चलेगा। रोड शो के बाद कट्टाकडा में शाम 6 बजे से शाम 6:45 बजे तक सीएम की सभा चलेगी. इसके बाद सीएम योगी शाम 7:30 बजे त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होकर रात 10:15 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।