Main Sliderउत्तर प्रदेशख़ास खबरगोरखपुरराजनीति
CM योगी आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, RSS के समर्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम यहां आयेंगे।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि श्री योगी शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आयोजित विचार परिवार के समर्पण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे। तकरीबन दो घंटे के इस कार्यक्रम के तहत संघ की प्रार्थना, भगवा ध्वज का पूजन एवं ध्वज प्रणाम होगा।
गोरखपुर में चार डाक्टर समेत 189 कोरोना के नए मामले, संक्रमितों की संख्या 13288 हुई
श्री योगी दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्थानीय गोरखनाथ मंदिर में दिव्यांगों को कृतिम उपकरण प्रदान करेंगे।
बच्चा पढ़ाई में हैं कमजोर तो पढ़ते समय इस दिशा में करें अपना चेहरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री 140 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, एमआर किट,सेंसर किट आदि कृत्रिम उपकरण वितरित करेंगे। भाजपा की जिला व महानगर इकाई के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।