Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धनतेरस के अवसर पर सीएम योगी ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का किया अनावरण

सीएम योगी

भगवान धनवंतरी की प्रतिमा का अनावरण

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण किया और आर्युवेद पर आधारित प्राचीन ग्रंथों की प्रदर्शन की अवलोकन किया।

श्रीमती पटेल और श्री योगी ने बटन दबा कर भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण किया और दीप प्रज्जवलित कर पांच दिवसीय प्रकाश पर्व की विधिवत शुरूआत की। इस मौके पर उन्होने आर्युवेद के पुरातन और गौरवशाली इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलाेकन किया।

प्रदर्शनी में आर्युवेदाचार्यो की हस्तलिखित पांडुलिपियों की प्रतिकृति उकेरी गयी थी जिसकी मूल लिपि प्रयागराज समेत अन्य पौराणिक नगरों में सुरक्षित है। श्री योगी ने बारीकी से प्रदर्शनी का अवलाेकन किया और आयोजकों से आर्युवेद से जुड़ी पुस्तकों का एक सेट देने को कहा। इस मौके पर मुख्य सचिव आर के तिवारी और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

परचून दुकानदार की गोली मारकार हत्या, चीनी खरीदने के बहाने आया था हत्यारा

गौरतलब है कि आर्युवेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ पांच दिवसीय प्रकाश पर्व की शुरूआत होती है। यह पर्व कार्तिक मास की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान धनवंतरी और धन के स्वामी कुबेर की पूजा की जाती है।

Exit mobile version