उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का डिजिटल वितरण के साथ ऑनलाइन डिजिटल खसरे का शुभारम्भ करेंगे।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि श्री योगी द्वारा 11 जिलो के 1001 ग्रामों के 1,57,244 ग्रामीण आवासीय अभिलेखों (घरौनी) का डिजिटल वितरण किया जाएगा।
पीएम मोदी ने दिए तीन विकल्प- भुखमरी, बेरोजगारी और आत्महत्या : राहुल गांधी
इस मौके पर मुख्यमंत्री ऑनलाइन डिजिटल खसरे का शुभारम्भ भी करेंगे। इसका सॉफ्टवेयर राजस्व परिषद द्वारा तैयार किया गया है। ऑनलाइन खसरा होने के कारण प्रत्येक स्तर पर इसका पर्यवेक्षण किया जा सकेगा। इससे अभिलेखों में शुद्धता व पारदर्शिता आएगी।